निकाय चुनाव: ऋषिकेश सीट पर मुक़ाबला महिलाओं बनाम पुरुष

0
1722

(ऋषिकेश) नगर निगम चुनाव के लिए रायशुमारी का दौर शुरू हो गया है ऐसे में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी अपनी दावेदारी में मजबूती से खड़ी हुई दिख रही है बात करें भाजपा से यहां पर मेयर सीट को पाने की ललक हर किसी में दिख रही है अभी सीट को लेकर कुहासा पूरी तरह छटा नहीं है, अफवाहों के दौर लगातार ऋषिकेश सीट को आरक्षित श्रेणी में लाकर दावेदारों को असमंजस की स्थिति में डाले हुए हैं कोई कह रहा है महिला सीट के आसार पूरे हैं वह भी सामान्य के लिए, ऐसे में पुरुष दावेदारों की स्थिति देखने लायक है एक नजर डालें सत्ताधारी भाजपा के दावेदारों पर तो पुरुष दावेदारों में भगतराम कोठारी कृष्ण कुमार सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल शिव कुमार गौतम रविंद्र राणा राजपाल ठाकुर कपिल गुप्ता सहित कई दावेदार है
उधर महिला सीट होने के प्रबल आसार के चलते भाजपा की महिला दावेदारों की फेहरिस्त भी लंबी होती जा रही है वरीयता के क्रम में अपने लंबे अनुभव और पार्टी के विभिन्न पदों को प्रदेश स्तर पर संभाल रही कुसुम कंडवाल की दावेदारी मजबूत दिख रही है वही ऋषिकेश में नगर पालिका चेयरमैन के रूप में अपने सफल कार्यकाल को लेकर स्नेह लता शर्मा की दावेदारी भी हर किसी को टक्कर देती हुई नजर आ रही है नगर पालिका में अपने अनुभव को लेकर सरोज डिमरी मैदान में है और राज्य आंदोलन मे अपनी विशेष भूमिका निभाने वाली उषा रावत भी अपनी दावेदारी पर जमी हुई है इसी के साथ साथ अनीता ममगाई भी लगातार अपनी उपस्थिति को लेकर मैदान में है और सभासद की एक लंबी पारी खेल चुकी कविता शाह भी इस बार मेयर सीट पर दावेदारी जता रही है, अब देखना यह होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है, पुरुषों को ऋषिकेश निगम की पहली मेयर सीट मिलती है या महिलाओं के हिस्से ऋषिकेश नगर निगम की मेयर बनने का मौका हाथ आता है