ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बाधित, खोले जाने का प्रयास जारी

0
511
Representational Image
देहरादून,  ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे नरेंद्र नगर स्थित कुंजापुरी मंदिर के पास गुरुवार तड़के एक बार फिर से यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। दर्जनों वाहन हाईवे के दोनों ओर फंसे हुए हैं। हाईवे पर आए मलबा को हाटाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। मार्ग बाधित होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को भी हाईवे यातायात के लिए बाधित हो गया था। हालांकि कुछ देर बाद हाईवे खोला दिया गया था। आज एक बार फिर मलबा आने से सड़क बंद हो गई। ​जिसे खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।