इन्वेस्टमेंट समिट के लिए सजने लगा ऋषिकेश का गंगा रिजॉर्ट

0
771

आगामी अक्टूबर का पहला सप्ताह उत्तराखंड में आर्थिकी के नए द्वार खोलने के लिहाज़ से राज्य सरकार के लिये महत्वपूर्ण है।7-8 अकटूबर को उत्राखंड में होने वाली इंन्वस्टर्स सम्मिट के लिये राज्य सरकार तमाम तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है। इस आयोजन मे देश विदेश से आने वाले उद्योग जगत के सितारे उत्तराखंड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट समिट में हिस्सा लेंगे। ऋषिकेश के गंगा रिजॉर्ट में इस समारोह में आने वाले अतिथियों के लिए गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित उत्तराखंड के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने तैयारियों का निरीक्षण करने के लिये इंवेसटर्स समिट के दौरान ऋषिकेश में आयोजित होने वाले गंगा आरती कार्यक्रम के लिए सिंचाई विभाग को घाट पर सीढ़ियों के निर्माण और अन्य कामों को 30 सितंबर तक पूरा करने के आदेश दिये हैं।इसके साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को ट्रैफिक प्लान तैयार करने और निवेशक तथा स्टेकहोल्डर्स की बड़ी संख्या में आने व जाने के चलते अलग-अलग रास्तों को चिन्ह्ति करने को कहा गया है। इस मौके पर पर्यटन सचिव ने बताया कि ऋषिकेश में होने वाले इस सम्मिट में मुख्यमंत्री सभी इन्वेस्टर्स का स्वागत करेंगे फिर प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पोंडवाल अपनी प्रस्तुति देंगी।