ऋषिकेश के हेमंत ने उत्तराखंड पीसीएस में निकल कर राज्य की सेवा के लिए बढ़ाएं कदम

0
4930

उत्तराखंड सिविल सेवा पीसीएस में तीर्थनगरी के  युवाओं ने परचम लहराया। प्रदेश के युवाओं में अपने राज्य के लिए और अपने प्रदेश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा देखने को मिल रहा है। ऋषिकेश के आवास विकास में रहने वाले और भरत मंदिर इंटर कॉलेज से पढ़कर निकले  हेमंत कोठियाल ने केंद्र में डिफेन्स की आकर्षक अलाइड सर्विस छोडकर ग्राम स्तर पर काम करने का अपना सपना सच साबित कर दिया। हेमंत कोठियाल ने बातचीत में बताया की उनका पहाड़ के प्रति बचपन से ही लगाव रहा है खाली होते गावं और पहाड़ो से होता पलायन हमेशा से ही हेमंत को कचोटता था।उनका सपना था की वो अपने राज्य और यहाँ के विकास के लिए कुछ ऐसा करे जिससे पहाड़ एक बार फिर आबाद होकर खुशहाली की तरफ लौट पड़े।

इसके लिए हेमंत ने दिल्ली सेकट्रटे में अपने सेक्शन अफसर के पद को अलविदा कहकर उत्तराखंड पीसीएस की ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर की परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त कर गावं और अपने राज्य की सेवा के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। जिससे आने वाले समय में राज्य में नयी सोच के साथ विकास की योजनाओं को जन जन तक पहुंचकर पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन रोका जा सके। गौरतलब है की ऋषिकेश की दो लड़कियों ने भी उत्तराखंड पीसीएस में अपना स्थान बनाया है  चौदहबीघा की निकिता गिरी वित्त अधिकारी,और कैलाश गेट वर्षा शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी ने भी पीसीएस निकाल  कर अपने राज्य के लिए अपनी सेवाएं देने का योगदान दिया है। जिससे उत्तराखंड की नई जेनरेशन में अपने प्रदेश के प्रति सेवा का जज्बा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने लगातार हो रहे पालयन और खाली होते गांवो पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य की सेवाओं में अपना योगदान देने की बात कही है जिससे नई जनरेशन के युवा अपने राज्य के लिए अपनी सेवाएं देने के  लिए अपने कदम आगे बढ़ाने लगे है।