ऋषिकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन, सात दिन चलेगा 

0
518
ऋषिकेश, ऋषिकेश इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का रंगारंग शुभारंभ बुधवार को सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ किया गया। 17 मार्च तक चलने वाले चौथे फेस्टिवल का उद्घाटन गढ़वाल मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, मुनी की रेती नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, समाजसेवी डॉ. राजे नेगी एवं साध्वी तेजस्वी गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके गंगा किनारे किया।
फ़िल्म फेस्टिवल की संयोजक साध्वी तेजस्वी गिरी ने बताया कि सात दिवसीय फ़िल्म फेस्टिवल में रोजाना विभिन्न देशों की फिल्में, नृत्य, कला एवं संगीत के माध्यम से आध्यत्म चेतना, सामाजिक एवं पर्यावरण के प्रति जागरुकता प्रसारित करना है। इसके अलावा नारी सशक्तिकरण, योग, आध्यात्मिक गुरुओं के प्रवचन, सत्संग, देश-विदेश की कला संस्कृति, बच्चो की आर्ट एक्जीवेशन, क्लीन हिमालय एवं गंगा संरक्षण पर रोजाना कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि फ़िल्म फेस्टिवल के जरिये विदेशी कला, संस्कृति एवं सिनेमा से स्थानीय लोग रूबरू होंगे तो इसके साथ ही अंतराष्ट्रीय पटल पर देवभूमि की कला एवं संस्कृति को भी पहचान मिलेगी। नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि आज विश्व पटल पर तीर्थनगरी की पहचान बढ़ती जा रही है। चाहे योग महोत्सव हो या फ़िल्म फेस्टिवल, हर क्षेत्र से देशी विदेशी पर्यटकों का लगाव देवभूमि के प्रति बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुवे समाजसेवी डॉ. राजे नेगी ने बताया कि पहली बार फ़िल्म फेस्टिवल में देशी विदेशी फिल्मो के साथ आंचलिक फिल्में एवं उत्तराखण्ड पलायन पर आधारित डॉक्युमेंट्री भी दिखाई जाएंगी।