योगनगरी में श्रद्धालु और पर्यटकों को मुंह चिढ़ा रहे गंदगी के ढ़ेर

0
1551

ऋषिकेश। योग की राजधानी के रुप मे समूची दुनिया में खास पहचान रखने वाले स्वर्ग आश्रम क्षेत्र मे जगह-जगह लगे कूड़े कर्कट और गंदगी के ढ़ेर जहाँ व्यवस्था को मूहं चिड़ा रहे हैं। लचर सफाई व्यवस्था के साथ यहाँ आवारा पशु भी समस्या का एक बड़ा कारण रहे हैं।

देश विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहे इस क्षेत्र में नगर पंचायत सफाई व्यवस्था को लेकर सजग नही दिख रही। इस लेकर अनेकों बार क्षेत्रवासियों द्वारा आवाज उठाई जाती रही हैं। लेकिन नगर प्रशासन द्वारा हमेशा सफाई कर्मचारियों के टोटे का रोना रोकर समस्याओ से पल्ला झाड़ा जाता रहा है।लचर सफाई व्यवस्था के कारण क्षेत्र में बीमारियो का खतरा भी यहां के वासियों को सताने लगा है। इसे लेकर क्षेत्रवासियों में गुस्से का माहौल है।
दिनभर स्वर्ग आश्रम बाजार की संकरी गली में डेरा डाले रहने वाले इन पशुओ की वजह से अनेकों बार दुपहिया वाहन चालक इनकी चपेट में आकर चोटिल हो चुके हैं। इन सबके बीच आलम यह है कि आवारा पशुओं का जमावड़ा से अब क्षेत्र के घाटों पर हो रहा है जिससे अौर गंदगी फैलने लगी है।
क्षेत्र के समाज सेवी गुरु चरण मिस्रा ने नगर पंचायत जौंक से सफाई व्यवस्था में सुधार के साथ आवारा पशुओं पर लगाम कसने की मांग की है। तो वहीं भाजपा नेता भानु मित्र ने भी पंचायत अध्यक्ष को पत्र देकर आवारा पशुओं पर रोक लगाने की मांग की है।
उधर, नगर पंचायत जोंक के अधिशासी अधिकारी विक्रम छाछर का कहना था कि लोगों की मांग बिल्कुल उचित है। जिसके लिए पालिका ने पशु पालकों को नोटिस भी जारी किए हैं।