कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र मे भी तीर्थ नगरी ने बनाई पहचान

0
1045
computer training village

ऋषिकेश, बेहतर शिक्षा के साथ-साथ एडवांस कंप्यूटर कोर्स के लिए भी तीर्थनगरी ने अपनी खास पहचान बनानी शुरू कर दी है। शहर मे बच्चों को कम्पयूटर शिक्षा के जरिए उनका भविष्य संवार रहे आईसीए कम्प्यूटर संस्थान ने नार्थ जोन के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, जम्मू व उत्तराखंड के 65 प्रमुख शहरों के आईसीए संस्थानो मे दूसरा स्थान हासिल करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

एक समारोह के बीच संस्थान के जीएम राजेश त्रिवेदी ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आईसीए सेंटर संचालित कर रहे मुकेश अग्रवाल को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सेंटर के निदेशक मुकेश अग्रवाल ने बताया कम्प्यूटर के क्षेत्र मे तीर्थ नगरी के लिए यह अपने आप मे एक बड़ी एचीवमेंट है।उन्होंने कहा कि, “मोजूदा दौर पूरी तरह से कम्पयूटर का युग है,12वीं करने के बाद कई क्षेत्र या कोर्स ऐसे हैं जिन्हे करने में काफी लंबा समय लगता है, लेकिन कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जो केवल 6 से 12 महीने की अवधि में किए जा सकते हैं और इन कोर्स को करने के बाद करियर को नई दिशा दी जा सकती है।” आधुनिक युग में हर काम कम्प्यूटर पर ही किया जाता है। लिहाज़ा इन्हे संचालित करने और हैंडल करने के लिए लोगों की डिमांड भी बढ़ी है। इसीलिए इस फील्ड में बेहतर करियर ऑप्शन मौजूद हैं जिनमें करियर बनाया जा सकता है।

साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कोर्स
आधुनिक युग में हम जितने विकसित हुए हैं असुरक्षा का माहौल उतना ही बढ़ गया है। कम्प्यूटर हैंकिंग कर साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है। आज बैंकिंग, बिलों का भुगतान, शॉपिंग ऑनलाइन ही की जाकी है। लेकिन इन सब में सुरक्षा के खतरों का सामना भी करना पड़ रहा है।आई सी ए निदेशक मुकेश अग्रवाल के अनुसार इस कोर्स को पूरा करने के बाद सुरक्षा विशेषज्ञ के रूप में नौकरी हासिल की जा सकती है।