मुनी की रेती पुलिस ने चलाया अतिक्रमण अभियान 100 दुकानदारों के काटे चालान

0
599

ऋषिकेश। मुनी की रेती पुलिस ने दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर 100 से अधिक दुकानदारों के चालान काटे ज्ञात रहे की शिवानंद द्बार से लेकर राम झूले तक सड़कों के किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण स्थानीय नागरिकों को सहीत देश विदेश से आने वाले यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था, जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की थी जिसके बाद गुरुवार को मुनि की रेती पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत 100 से अधिक ऐसे दुकानदारों के चालान भी काटे जिन्होंने सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण किया था, जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा था पुलिस थाने के प्रभारी मनीष उपाध्याय का कहना था कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा।