ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हरियाणा से लाई जा रही 280 पेटी शराब पकड़ी

0
769

ऋषिकेश, कोतवाली पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश बाईपास में भारत भूमि गेस्ट हाउस के पास तहसील चौराहे में चेकिंग शुरू की चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश नंबर के एक ट्रक को रोका और तलाशी लेने के दौरान उसके अंदर छिपाई गई 280 पेटी हरियाणा की शराब बरामद हुई

ऋषिकेश पुलिस द्वारा गढवाल मण्डल विकास निगम ऋषिकेश के सामने एक कन्टेनर (ट्रक) जिसका नम्बर UP724336 से 280 पेटी अग्रेजी शराब के साथ धर्मवीर पुत्र श्याम सिंह नि0 ग्राम कुठला वीरपुर, थाना सौरिख, जिला कन्नौज उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।