पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

0
668

मिशन सर्वोदय अभियान के तहत थाना प्रभारी ऋषिकेश निहारिका भट्ट ने पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का पालन, दुपहिये वाहन मे हैलमेट का प्रयोग, दुपहिये वाहन मे तीन सवारी न बिठाना सड़क सुरक्षा, ड्रग के प्रति जागरुकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ अभियान व नारी सशक्तिकरण तथा नागरिक सुरक्षा के संबंध मे दुपहिये वाहन मे हैलमेट का प्रयोग कर, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के 500-600 छात्र छात्राओं के साथ जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया।

WhatsApp Image 2017-05-16 at 16.52.23

यह रैली भरत मंदिर इंटर कॉलेज से अंबेडकर चौक,घाटचोक, त्रिवेणी घाट, मरीन ड्राइव, 72 सीढ़ी से होते हुए वापस भरत मंदिर इंटर कॉलेज में समापन हुआ। जागरुकता रैली में ऋषिकेश की आम जनता द्वारा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया व पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान की प्रशंसा की गई।निहारिका भट्ट ने बताया कि ऋषिकेश मे लगातार अभियान चला कर हेलमेट का प्रयोग न करने तथा तीन सवारी बैठाने वालो के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही भी की जायेंगी।