तीर्थनगरी ऋषिकेश में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और बेहतर व्यवस्था को बनाने के लिए ऋषिकेश के नगर पालिका कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी परेशानी पालिका अध्यक्ष को बताई। मीडिया से बात करते हुए पालिका अध्य्क्ष दीप शर्मा ने बताया कि ऋषिकेश छेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की जरूरत है जिसके लिए हम जल्द ही सफाई अभियान चलाने जा रहे है और साथ ही शहर में अधूरे पड़े कामो को भी जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयत्न किया जाएगा।
आपको बता दे की ऋषिकेश नगर पालिका में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ पर गन्दगी का अम्बार लगा रहता है हालाँकि समय समय पर नगर पालिका ऋषिकेश द्वारा साफ़ सफाई के लिए स्वछता अभियान चलाए जाते है जिसमे क्षेत्र के लगभग हर हिस्से में वहां के स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा साफ़ सफाई करवाई जाती है जिससे शहर को स्वछ रखा जा सके,साथ साथ शहर में फोगिंग आदि को लेकर भी बैठक में फैसला लिया गया।