तीर्थनगरी में दंबंगों के हौसले बुलंद

0
711
फोटोः कृष्मा रावत

ऋषिकेश- तीर्थनगरी हमेसा से ही शांत माहौल के लिए जाने जाती रही है लेकिन पिछले कुछ समय से यहाँ दबंगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला ऋषिकेश कोतवाली में देखने को मिला है जहाँ एक परिवार ने पीजी कॉलेज के अध्यक्ष शिवं भरद्वाज और उसके साथियों पर मार पीट का आरोप लगाया है।

shot- kotwali_0001

पीड़ित परिवार का कहना है की उनके घर के बहार कुछ लोग ऑटो में शराब पी रहे थे, जब उन्हें बहार से ऑटो हटाने को कहा तो कालेज के अध्यक्ष शिवम भारद्वाज और उसके कुछ साथी घर में घुस गए और पुरे परिवार के साथ मार पीट करने लगे। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी अध्यक्ष घर से फरार है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।