उत्तराखंडः कोरोना के 76 संक्रमित मरीज मिलने पर कौड़ियाला का ताज होटल 3 दिनों के लिए सील

0
797
कोरोना
FILE
हरिद्वार में जारी कुम्भ-2021 के दौरान जनपद टिहरी गढ़वाल अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में कौड़ियाला स्थित ताज होटल में कई पर्यटकों और कर्मचारियों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है। आनन-फानन में जिला प्रशासन ने ताज होटल को सैनिटाइज कर सुरक्षा की दृष्टि से आगामी तीन दिनों के लिए सील कर दिया है। होटल में अभी तक कुल 76 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली चुकी है।
नोडल अधिकारी डॉक्टर जगदीश जोशी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से लगातार ताज होटल में ठहरने वाले यात्रियों व कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही थी। इसकी सूचना जिला प्रशासन को लगातार दी जा रही थी। रविवार को भी होटल में 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद प्रशासन ने उक्त होटल को बंद किए जाने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए आज से तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इन दिनों मुनिकीरेती क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों का कोरोना पॉजिटिव मिलने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा था। इनमें गुजरात के चार पर्यटक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। मुनी की रेती थाना अंतर्गत तपोवन चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि एक बस गुजरात से मुनिकीरेती क्षेत्र में पहुंची थी, जिनका जब आरटी-पीसीआर सैंपल लिया गया तो कई लोग पॉजिटिव मिले। सुनील पंत के अनुसार यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यात्रियों का एंटीजन रैपिड टेस्ट लगातार किया जा रहा है।