ऋषिकेश में पहुंची 2000 कोविड वैक्सीन, वैक्सिनेशन के लिए भीड़

0
846
उत्तराखंड
देशभर में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सभी राज्य फिर से सतर्क और सतर्क हो गए हैं। इसकी क्रम में ऋषिकेश सोमवार से दोबारा वैक्सिनेशन का क्रम शुरू कर दिया गया है। यहां पर 16 जनवरी से वैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है लेकिन बीते शनिवार को यहां पर कोविड वैक्सीन खत्म हो गयी थी। इसलिए वैक्सीन के लिए लोगों को दो दिन इंतजार करना पड़ा। आज से कोविड वैक्सिनेशन के शुरू होने के बाद ऋषिकेश में अब तक 12764 लोगों को  वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
कोविड-19 सुपवाइजर एसएस यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम को देहरादून में कोविड वैक्सीन पहुंच गई थीं ,जिसके बाद ऋषिकेश कोविड-19 सेंटर को 2000 वैक्सीन उपलब्ध हो गई हैं। इसके बाद आज की सुबह 9.30 से 10:30 तक कोविड वैक्सीन की पहली डोज लोगों को लगाई गई। उन्होंने बताया कि अभी तक 16 जनवरी से प्रारंभ वैक्सीनेशन के चलते 12764 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है ।इसमें 7116 पुरुष तथा 5648 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें यह वैक्सीन देहरादून से प्राप्त होती है जिसका सारा डाटा देहरादून में उपलब्ध है। उन्हें ही राज्य के सभी सेंटरों पर दी जाने वाली वैक्सीन की जानकारी होती है।
यादव ने यह भी बताया कि ऋषिकेश में यह वैक्सीन निजी अस्पतालों डॉ कोहली हरिद्वार मार्ग तथा देहरादून मार्ग पर श्री राम नर्सिंग होम तथा कंडारी नर्सिंग होम पर भी लगाई जा रही है। आज सभी जगह वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश सरकारी राजकीय चिकित्सालय में लगाई जा रही। वैक्सीन में नर्सिंग अधिकारी राहुल सक्सेना, डाटा ऑपरेटर धीरज पाल, कंचन बंसल, सरस्वती रावत, आशा सेमवाल, अंकित रावत आदि सहयोग कर रहे हैं ।