ऋषिकेश में गंगा नहीं होगी मैली : मेहरा

0
935

ऋषिकेश। पिछले कई दशकों से चंद्रेश्वर नगर स्थित दयानंद आश्रम के निकट बह रहे गंदे नाले के कारण मैली हो रही गंगा बुधवार की सुबह से निर्मल हो जाएगी। यह दावा गुडविन पम्पस इंडिया प्रा. कंपनी के निदेशक रजनीश मेहरा ने किया।
मंगलवार को रजनीश ने चंद्रेश्वरनगर स्थित किए जा रहे गंगा ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि साढ़े 300 करोड़ की लागत से ढाई हजार गज भूमि पर यह प्लांट बनाया गया है, जो नमामि गंगे योजना नदी संरक्षण के अंतर्गत हो रहा है। इसके निर्माण के बाद गंगा जी में पड़ने वाला गंदा नाला साफ-सुथरा एवं निर्मल होकर बहेगा। यह पानी जहां पीने योग्य हो जाएगा वही इस से नहाया भी जा सकता है भारत में इस प्रकार का गंगा प्रदूषण प्लांट पहला होगा जो कि सैंपल के रूप में यहां निर्मित किया गया है। यह कार्य पांच दिनों के अंतर्गत पूरा हो पाया है। जिसे डोजिंग प्लांट नाम दिया गया। भारत में इस प्रकार की गंगा सफाई योजना का पहला प्लांट होगा जो प्रति घंटे के हिसाब से दो लाख लीटर गंदे पानी को सोखेगा और उसको निर्मल बनाकर पीने योग्य बनाएगा जिसका उद्घाटन बुधवार की सुबह प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे।