कोविड-19 का बढ़ता आर-नॉट काउंट चिंताजनकः प्रो. रविकांत

0
450
कंट्रोल
file

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत ने लोगों की लापरवाही से बढ़ते कोविड-19 के आर-नॉट काउंट पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने चेताया कि लोगों ने सरकार की गाइडलाइंस का शब्दश: पालन नहीं किया तो देश कभी भी कोरोना वायरस से मुक्त नहीं हो सकता।

दरअसल आर-नॉट काउंट बताता है कि कोविड से संक्रमित एक मरीज और कितने मरीजों को वायरस से सक्रमित कर सकता है। देश में काउंट 1 से निचा चला गया था जो डाक्टरों के मुताबिक राहत की खबर थी। लेकिन, फिलहाल ये संख्या 1 से ऊपर जा पहुंची है। जानकारों का कहना है कि देशभर में अनलॉक और खासतौर पर लोगों द्वारा कोविड से बचाव को लेकर सावधानियां न बरतना इसके पीछे बड़ा कारण है। डॉक्टर कहते हैं कि अगर कोविड से बचाव को लेकर इस तरह की लापरवाही बरती गई तो आने वाले समय में यह परेशानी का सबब बन सकता है।

उन्होंने कहा कि कोविड पर पूर्ण नियंत्रण के लिए अनिवार्य वैक्सीनेशन के साथ ही जनसामान्य का कोविड से बचाव संबंधी नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोरोना की तीसरी लहर आते देर नहीं लगेगी। यह लहर बड़ी तबाही ला सकती है। इससे हम सबको बड़ी हानि उठानी पड़ सकती है।