मौसम के गर्म मिजाज ने पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं को किया परेशान

0
796

ऋषिकेश, तीर्थनगरी मे मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को सूर्य की तेज किरणों ने लोगों को बेचैन कर दिया। मौसम में आए बदलाव का जनजीवन पर असर पड़ने लगा है।

अप्रैल के पहले पखवाड़े से ही गर्मी तेज हो गई है। दो दिन से चल रही गर्म हवाओं से आफत बढ़ने लगी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी। रविवार को चिलचिलाती धूप व गर्मी के चलते आम जन काफी परेशान दिखे। दोपहर के समय कामकाज में निकले लोगों को धूप से बचने चश्मा, टोपी, गमछा का सहारा लेते देखा गया। अपने शरीर को धूप की तेज मार से बचाने के लिए विशेषकर बाहर से आये पर्यटक और श्रद्वालुओं को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। कोई पीपल तले छावं तलाशता दिखाई दिया तो अधिकांश पेय प्रदार्थो का सहारा लेकर गला तर करते दिखाई दिए।
धूल भरी हवा से राहगीर परेशान

तापमान बढ़ते ही धूल भरी हवाएं चलने लगी है। तीन दिन पूर्व हुई बारिश के बाद मौसम के तेवर और गर्म हो रखे हैं। सड़क पर वाहनों व पैदल चलने वालों की समस्या बढ़ गई है। अभी से ही मई व जून जैसी धूप महसूस की जाने लगी है,जिससे मार्ग पर चलने वालों की परेशानी बढ़ गई है।