रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की डेब्यू फिल्म ने पूरे किये 17  साल 

0
719
साल 2003 में आई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ ने 17 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म से रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। के विजयभास्कर द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज ही के दिन यानी 3 जनवरी, 2003 को रिलीज हुई थी। फिल्म के 17 साल पूरे होने पर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने फिल्म की यादों को ताजा करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज शेयर कियें हैं, जिनमें दोनों फिल्म के एक गाने को रीक्रिएट कर रहे हैं। रितेश देशमुख ने ट्वीट किया-”तुझे मेरी कसम’ के 17 साल पूरे हो गए।ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो। जिंदगी में कुछ पल हमेशा के लिए यादगार बन जाते है। मुझे और जेनेलिया को बिना किसी शर्त के प्यार करने के लिए धन्यवाद!’
अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-’17 साल बाद भी हमारी डेब्यू फिल्म का जादू बरकरार है।’तुझे मेरी कसम’ के 17 साल पूरे!’
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने ‘तुझे मेरी कसम’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में रितेश और जेनिलिया के अलावा श्रेया सरन, सतीश शाह ,राजा भेरवानी,शक्ति कपूर ,सुष्मिता सेठ भी अहम भूमिका में थे। फिल्म को रामोजी राव और एवी राव ने प्रोड्यूस किया था, जबकि निर्देशन के विजयभास्कर ने किया था। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी में से एक है। दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 3 फरवरी,2012 को शादी कर ली। रितेश और जेनिलिया के दो बेटे रियान और राहिल हैं। फिलहाल जेनेलिया फिल्मों से दूर है,जबकि रितेश जल्द ही फिल्म ‘बागी 3 ‘में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे।यह फिल्म 6 मार्च,2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।