बागी 3 में रितेश की एंट्री

0
540

मुंबई, टाइगर श्राफ के साथ शुरु होने जा रही बागी सीरिज की तीसरी फिल्म की टीम में रितेश देशमुख को भी शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि इस फिल्म में रितेश विलेन का रोल करने जा रहे हैं। इससे पहले श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनी फिल्म एक विलेन में निगेटिव रोल किया था। टाइगर के साथ रितेश की ये पहली फिल्म होगी।

बागी की तीसरी कड़ी में पहली बागी की जोड़ी, यानी टाइगर और श्रद्धा कपूर होंगे। दूसरी कड़ी में टाइगर के साथ दिशा पतानी की जोड़ी थी, इस जोड़ी को रियल लाइफ जोड़ी माना जाता है। बागी की तीसरी कड़ी का निर्देशन अहमद खान करेंगे, जिन्होंने दूसरी कड़ी का निर्देशन किया था। बागी की तीनों कड़ियों में पहली कड़ी में साउथ के दिग्गज सुधीर बाबू ने मेन विलेन का रोल किया था और दूसरी कडी में मेन विलेन के रोल में मनोज वाजपेयी, प्रतीक और रणदीप हुड्डा थे।

रितेश देशमुख ने साजिद नडियाडवाला की कंपनी में बनने वाली हाउसफुल सीरिज की तीनों फिल्मों में काम किया है। इस सीरिज की चौथी फिल्म निर्माणाधीन है और रितेश इसका भी हिस्सा हैं। हाल ही में द स्टूडेंट्स आफ द ईयर 2 में नजर आए टाइगर श्राफ इन दिनों यशराज की फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल फाइटर्स बताया जा रहा है और इस फिल्म में टाइगर पहली बार ऋतिक रोशन के साथ काम करने जा रहे हैं।