सूखी नदी के बहाव बदलने से उत्पन्न हुआ खतरा

0
969

ऋषिकेश, रायवाला के हरिपुर कलां क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गंगा सूरजपुर कॉलोनी के नज़दीक बहने वाली सूखी नदी के बहाव की दिशा बदलने से गांव के किनारे बना तटबंध टूट गया जिस कारण घरों को टूटने का ख़तरा बढ़ा गया है।

इस बीच उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मौक़े पर पहुंचकर मुआयना किया।विधानसभा अध्यक्ष ने मौक़े पर ही सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता डीके सिंह से फ़ोन पर बात कर प्रभावित क्षेत्र में जेसीबी लगाकर पानी के बहाव की दिशा को मोड़ने के लिए कहा। जिससे की तटबंध पर स्थित घरों को टूटने से बचाया जा सके एवं जानमाल की हानि ना हो सके।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने गंगा सूरजपुर कॉलोनी के लोगों से बातचीत कर उन्हें हर संभव सहायता देने की बात कही।उन्होंने कहा कि तुरंत ही पानी के बहाव को मोड़कर घरों को होने वाले नुक़सान से बचाया जाएगा ।श्री अग्रवाल ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा।

मौक़े पर हरिपुर कलां के प्रधान सतेंद्र धमांधा, जीवन जोशी, संजीव चौहान, नंदलाल, गजपाल असवाल, देश प्रकास, वीरेंद्र, विनोद, राजपाल सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।