ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर

0
864
उत्तराखंड
file

ऋषिकेश, पहाड़ों में लगातार हो रही वर्षा के कारण अलकनंदा, भागीरथी गंगा नदी अपने पूरे उफान पर बह रही है जिसके कारण ऋषिकेश का जलस्तर खतरे के निशान को छूकर नीचे पहुंच गया लेकिन गंगा के सभी घाट पानी में डूब रहे। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में गंगा तटों पर रहने वाले सभी नागरिकों से अपील की है कि वह शीघ्र सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

केंद्रीय जल आयोग के अधिशासी अधिकारी विक्रम सिंह पाल का कहना है कि दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को एक बार छू कर नीचे चला गया। यह जल लगातार भागीरथी, अलकनंदा नदी में बढ़ने के कारण बढ़ रहा है।

विक्रम सिंह के अनुसार सुबह गंगा का जलस्तर शुक्रवार को 09:00 -बजे 338.86 मिलीमीटर-10: -बजे 338.78 मिलीमीटर, 12 बजे – 338.80 मिलीमीटर था जबकि खतरे का निशान- 340.50 मिलीमीटर है, जबकि बृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे यह उसे भी पार कर गया था। जिसकी सूचना हरिद्वार प्रशासन को भी दे दी गई थी।

इसी के साथ उप जिलाधिकारी हरि गिरि ने बताया कि, “स्थानीय प्रशासन द्वारा गंगा में बढ़ रहे जल स्तर के खतरे को भांपते हुए गंगा के किनारे आश्रमों धर्मशाला व स्कूलों में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की है। लेकिन अभी भी झोपड़पट्टी वालों ने अपनी झोपड़ को नहीं छोड़ा है। प्रशासन के कहने पर भी खाली नहीं करेंगे उन्हें किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया जाएगा।”