ऋषिकेश, पहाड़ों मे हो रही लगातार वर्षा के कारण ऋषिकेश के आसपास की चंद्रभागा व सुसवा नदी उफान पर आ गई हैं। सुसवा नदी मे शुक्रवार की सुबह शौच करने गया एक बच्चा बह गया, जिसे पास खडे लोगों ने बचाया। वहीं, दुजियावाला गांव के पास उफान पर बरसाती बंगाली खाले का पानी सड़को व आस पास के घरों में पानी घुस गया, जिससे कई जगह पुस्ते धंस गए।
सुसवा नदी में आए पानी में शुक्रवार की सुबह अनिल सिंह 14 वर्ष पुत्र रामकुमार निवासी ज्वालापुर अचानक पैर फिसलने के कारण बह गया, जिसे पास खडे़ लोगों ने सुरक्षित बचा लिया। वहीं दुजियावाला के प्राइमरी बेसिक पाठशाला की बाउन्ड्रीवाल को टच करता हुए बह रहे नाले से बच्चों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। बरसात में यह नाला उफान पर होने के कारण गांव वालों को भी आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्रधान पुष्पराज बहुगुणा का कहना है कि इसके लिए पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट के द्वारा पुलिया सेंक्शन है, लेकिन आजतक मौके पर कोई कार्य नहीं हो पाया है।
उधर, गोहरी माफ़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी वर्षा का पानी घरों में घुस गया है जहां एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और उन्होंने राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है। ऋषिकेश उपजिलाधिकारी हरि गिरी का कहना है कि वह पूरी तरह आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य पहुंचाए जाने के लिए तैयार हैं।