उत्तराखंड में हादसों की वजह से खून से रंगती सड़कें

0
593

ऊधमसिंह नगर जिले की सड़कें आये दिन खून से लाल हो रही है ये हम नही बल्कि आंकड़े बता रहे है लगातार सड़क हादसों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है लेकिन सम्बंधित विभाग हादसों में लगाम लगाने में असमर्थ दिखाई दे रहा है।

जनवरी 2018 से 30 नवम्बर 2018 तक जिले में सड़क हादसों में रोजाना इजाफा हो रहा है। आये दिन कोई न कोई राहगीर अकाल मौत मर रहा है। आकड़ो में नजर डाले तो उधम सिंह नगर जिले में पिछले 11 माह में 317 सड़क हादसे जिले के 17 थानों/कोतवालियो में पंजीकृत हुए है। जिसमे से 188 सड़क हादसे घातक जबकि 129 सड़क हादसे सामान्य हुए है 317 सड़क हादसों में जहा 203 लोगों की मौत हुई है। वही 229 लोग घायल हुए है, मृतकों में 179 पुरूष जबकि 24 महिला सड़क हादसों का शिकार हुई है।

जिले की 17 कोतवाली/ थाना क्षेत्र में हुये हादसों में नज़र दौड़ाई जाये तो जिला मुख्यालय में पिछले 11 माह में 44 मुकदमे पंजीकृत है 44 सड़क हादसों में 17 लोगो की मौत हुई है जबकि 34 लोग घायल हुए है वही दूसरे नम्बर पर पन्तनगर थाना है जहाँ पर 37 सड़क हादसे हुए 26 लोगो की मौत हुई जबकि 26 लोग घायल हुए वही तीसरे नम्बर पर सितारगंज ओर खटीमा क्षेत्र रहा जहा पर सड़क हादसों के 28-28 मामले दर्ज हुए जिसमे से 18 – 14 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी जबकि 19 – 30 लोगो को इन सड़क हादसों में घायल होना पड़ा। सड़क हादसों में विभिन्न थाना कोतवाली में मुकदमे पंजीकृत के आंकड़े।

हादसे/ मौत /घायल
जसपुर – 5 2 10
कुंडा – 20 11 16
काशिपुर – 22 11 14
आईटीआई – 20 11 14
बाजपुर – 24 19 15
केलाखेड़ा – 8 9 3
गदरपुर – 17 14 6
दिनेशपुर – 17 13 8
पन्तनगर – 37 26 26
ट्रांजिट कैम्प – 2 2 0
रुद्रपुर – 44 17 34
किच्छा – 26 17 17
पुलभट्टा – 5 4 3
सितारगंज – 28 18 19
नानकमत्ता – 13 14 14
खटीमा – 28 14 30
झनकइया – 1 1 0

वही पुलिस अधिकारी भी मान रहे है कि सड़क हादसों में लोगो की मौत के आंकड़े बड़े है लेकिन पुलिस महकमा लगातार सड़क हादसों को कम करने का प्रयास कर रहा है सर्दियों के मौषम में कोहरे के कारण धुंध छा जाने से या फिर रफ ड्राइविंग करने से सड़कों में हादसे हो रहे है इसके लिए पुलिस महकमा लगातार लोगो को परिवहन के नियमो को लेकर जागरूक कर रहा है यही नही विभाग रेडियम की पट्टी भी वाहनों में लगा रहा है इसके अलावा तेज़ रफ़्तार के खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए है।