दो विभागों की बीच फंसी सड़क, 40 दिन से बंद

    0
    530
    सड़क

    चमोली जिले में नारायणबगड विकास खंड के मींग गदेरा-बैनोली-विनायक सड़क पीएमजीएसवाई और एनपीसीसी के आपसी विवाद के चलते बीते 40 दिनों से बाधित है। ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपकर सड़क को सुचारू कराने की मांग की।

    मींग के पूर्व प्रधान महिपाल सिंह रावत का कहना है कि 40 दिन पूर्व मींग गदेरा-बैनोली-विनायक सड़क पहाड़ी से मलबा आने के चलते बाधित हो गई थी। ग्रामीणों की ओर से पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से सड़क ठीक कराने की मांग की गई। अधिकारियों ने सड़क एनपीसीसी को हस्तांतरित होने की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया। एनपीसीसी के अधिकारियों से वार्ता करने पर कहा कि सड़क का हस्तांतरण नहीं हुआ।

    ग्रामीणों ने ज्ञापन में 15 दिन में सड़क सुचारू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर करन सिंह, अतुल सती, शम्भू प्रसाद, मनीष रावत, महेशानन्द, पुष्कर, सुरेंद्र सिंह, धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।