हरिद्वार। कांवड़ यात्रा से पूर्व हाईवे, शहर की सड़कें व नहर पटरी मार्ग ठीक करने की व्यापारियों ने सरकार से मांग की है। व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने पर व्यापारियों ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
प्रेस क्लब में सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए महानगर व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहाकि प्रदेश सरकार हरिद्वार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हाईवे से लेकर शहर की तमाम सड़कों का बुरा हाल है। जिसकी वजह से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे व शहर की अंदरूनी सड़कों पर रोजाना लग रहे जाम से लोग परेशान हैं। ऐसे में वीवीआईपी आगमन की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है। रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे की वजह से दूधाधारी चैक से सिंहद्वार तक कई घंटे जाम की स्थिति रही। भारी गर्मी में लोगों को घंटों हाईवे पर रोका गया। सेठी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कांवड़ यात्रा से पूर्व हाईवे, शहर की सड़कें व नहर पटरी मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कांवड़ मेले के दौरान हिल बाईपास मार्ग खोले जाने की मांग भी की।
अरूण प्रकाश राघव, प्रीत कमल शर्मा व तेजप्रकाश साहू ने कहा कि शहर की स्थिति इतनी खराब है कि लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। हर तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है। हरिद्वार के साथ प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।