सड़क पर खड़े वाहनों व निर्माण सामग्री पाए जाने पर होगी कार्रवाई

0
616

गोपेश्वर,  गोपेश्वर में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक  में जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने सुरक्षित यातायात के लिए सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों एवं सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़ा करने से यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है। खासतौर से नगर क्षेत्रों की हालात सबसे खराब है, जहां सडक के दोनों ओर गाड़ियों की पार्किंग हो रही है। इसके अलावा नगर क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों को अवैध रूप से पार्किंग स्थल बनाया गया है। उन्होंने सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों का तत्काल प्रभाव से चस्पा चालान करने के निर्देश पुलिस एवं नगर पालिका के अधिकारियों को दिये हैं। साथ ही कहा कि सड़क के किनारे कई स्थानों पर ईंट, रेत, बजरी, सरिया आदि भवन निर्माण सामग्री रखी जा रही है। इससे कभी भी कोई सड़क दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने सड़क पर निर्माण सामग्री पाये जाने पर भी चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने एसएचओ पुलिस, तहसीलदार, अधिशासी अभियंता लोनिवि तथा ईओ नगर पालिका को शामिल करते हुए एक समिति गठित कर सभी सड़कों का संयुक्त सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये। जहां भी सड़कों पर सफेद पट्टी मार्किंग नहीं है। उसकी रिपोर्ट उपलब्ध की जाय।

नगर निकाय चुनावों के बाद सड़क किनारे सफेद पट्टी की मार्किंग भी करायी जायेगी। नगर क्षेत्र में सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिये हैं। निकाय क्षेत्रों में फड़ इत्यादि लगाने के लिए जिन लोगों को पास जारी किये गये है। उनकी सूची भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिये हैं। एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन को दुर्घटनाएं रोकने के लिए समय-सयम पर जांच अभियान चलाने को कहा गया है।