मध्यरात्रि से होंगे रोडवेज बसों के पहिए जाम

0
686
हल्द्वानी, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन का निर्णय लिया है। मंगलवार से निगम के सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन करेंगे। कुमाऊं के क्षेत्रीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल ने बताया की निगम प्रबंधक कर्मचारी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं जिसका यूनियन करारा जवाब देगी प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी।
कुमाऊं मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल कुमाऊं क्षेत्र का दस दिवसीय दौरा कर आंदोलन की तैयारियां पूरी कर ली  है। कर्मचारियों की मांगे  परिवहन निगम में कार्यरत 2968 संविदा विशेष श्रेणी कार्यशाला कर्मचारियों को समान वेतन समान कार्य और सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाय, दो माह का लम्बित वेतन पांच वर्ष का अतिकाल भत्ता जे साथ वेतन एरियर,चिकित्सा भत्ता को तत्काल दिया जाय, परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारी जिन्हें एसीपी का लाभ नहीं मिला है उन्हें इसका लाभ दिया दिए जाने समेत कुल 18 मांगे शामिल है।
इन सभी समस्याओं का समाधान ना होने पर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को मध्य रात्रि 12 बजे से सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।