रोडवेज कर्मचारी दिखा रहे हैं स्मार्ट सिटी परियोजना को पलीता

0
529
देहरादून, स्मार्ट सिटी योजना को पलीता दिखाने का काम रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद कर रही है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड द्वारा मण्डलीय कार्यशाला देहरादून की जमीन को शहरी विकास को दिये जाने व कार्यशाला देहरादून को ट्रांसपोर्ट नगर में आधुनिक कार्यशाला निर्माण के बिना शिफ्ट किये जाने के विरुद्ध सोमवार को 12 से 1बजे तक मण्डलीय कार्यशाला के गेट पर सांकेतिक धरना व प्रदर्शन किया।
संयुक्त परिषद की मांग है कि मण्डलीय कार्यशाला देहरादून की जमीन के बदले परिवहन निगम को 200 करोड़ रुपये व आईएसबीटी देहरादून का स्वामित्व परिवहन निगम को देने तथा ट्रासंपोर्ट नगर में स्थापित कार्यशाला को आधुनिक तरीके से बनाकर दिया जाए। साथ ही संगठन द्वारा मांग की गयी है कि जब तक ट्रांसपोर्ट नगर में आधुनिक कार्यशाला निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं होता तब तक कार्यशाला को शिफ्ट नहीं किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि उक्त मांगों को पूर्ण किये बिना कार्यशाला शिफ्ट की जाती है तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।