आगामी आंदोलन को लेकर रोडवेज कर्मचारी की तैयारी तेज

0
714
परिवहन

हल्द्वानी। उत्तराखंड रोडवेज अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा आगामी 4 जनवरी को सचिवालय कूच और 16 जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए तैयारी तेज कर कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि देहरादून सचिवालय कूच में कुमाऊं बड़ी तादात में कर्मचारी शामिल होंगे। इसके लिए उत्तराखंड रोडवेज अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया है।
बुधवार को कार्ड कोड आफ स्टेट क्षेत्रीय कार्यशाला परिसर में मोर्चा से जुड़े अफसर व कर्मचारी की प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। इस मौके पर मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि हल्द्वानी नैनीताल, रानीखेत, रानी बाग, भीमताल, हल्द्वानी सितारगंज खटीमा टनकपुर टनकपुर लोहाघाट लोहाघाट, पिथौरागढ़ ओगला मुरादाबाद रामपुर आदि मार्गों पर निजी बसों को परमिट दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इससे संबंधित सूचना को तत्काल निरस्त किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी बसों को परमिट दिए जाने से रोडवेज की आमदनी पर खासा असर पड़ेगा। रोडवेज अफसर व कर्मचारी शासन के इस निर्णय का कड़ा विरोध करते हैं। इसके अलावा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का कर 8 करोड़ रोडवेज को अदा किया जाना है। इस मामले में भी शासन स्तर के कई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि इन दो मांगों को लेकर मोर्चा के बैनर तले 4 जनवरी से पहले चरण का आंदोलन शुरू किया जा रहा है। इसके बावजूद मांगों पर गौर ना किया गया तो 16 से प्रदेश भर में चक्का जाम किया जाएगा। मोर्चा में रोडवेज कर्मचारी यूनियन एंप्लाइज यूनियन रोडवेज संयुक्त कर्मचारी मजदूर समेत रोडवेज के सभी कर्मचारी संगठन शामिल है
रोडवेज संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम डंगवाल, रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल, रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश कोहली, संयुक्त मंत्री चंद्रशेखर शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय महामंत्री बीके शर्मा,एससी एसटी यूनियन के प्रदेश महामंत्री हरीश चंद्र आर्य, भूपेंद्र अधिकारी, मुकेश वर्मा पीसी दुम्का सहित अन्य मौजूद थे