फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे रोजर फेडरर

0
675

मियामी,  स्विट्ज़रलैण्ड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे। मियामी ओपन के दूसरे दौर में हार के बाद बीस बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर ने इस फैसले की पुष्टि की। इस हार के साथ ही फेडरर ने विश्व रैंकिंग में अपना पहला स्थान भी गंवा दिया है।

मैच के बाद फेडरर ने कहा कि उन्होंने फ्रेंच ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया है। यह लगातार दूसरा साल है जब फेडरर ने फ्रेंच ओपन में नहीं खेलने का निर्णय किया है ।

उल्लेखनीय है कि मियामी ओपन के दूसरे दौर में विश्व के 175वें नंबर के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर थानासी कोकिनाकिस ने फेडरर को 3-6, 6-3, 7-6 (7/4) से शिकस्त देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।