पेरिस, स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर अपने 100वें खिताब से मात्र दो जीत दूर हैं। फेडरर ने पेरिस मास्टर्स टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जापान के केई निशिकोरी को शिकस्त दी। फेडरर ने निशिकोरी को एक घंटे और 20 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
उल्लेखनीय है कि फेडरर ने पिछले दिनों बासेल में अपने कैरियर का 99वां खिताब जीता था। वर्ष 2015 के बाद फेडरर पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट खेल रहे हैं।
सेमीफाइनल में फेडरर का सामना सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा। जोकोविच ने अक अन्य क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को शिकस्त दी। जोकोविच ने सिलिच को दो घंटे, 12 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-3 से हराया। जोकोविच पहला सेट 4-6 से हार गए थे, लेकिन अगले सेट में उन्होंने वापसी करते हुए सिलिच को कोई मौका नहीं दिया। सिलिच के खिलाफ यह उनकी 21वीं और लगातार दूसरी जीत है। जोकोविच इस टूर्नामेंट में चार बार खिताब जीत चुके हैं।