रोहतक जेल में लगेगी सीबीआई की अदालत, दोपहर बाद राम रहीम को सजा,दून में हाई अलर्ट

0
934

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इंसा को बलात्कार का दोषी ठहराने के बाद सीबीआई की अदालत सोमवार को सजा सुनायेगी। इसको लेकर रोहतक के गांव सुनारिया स्थित जिला कारागार में प्रशासन द्वारा सीबीआई की अस्थाई अदालत बनाई गई है। जज के अलावा अन्य कर्मचारी भी हेलीकॉप्टर से सुनारिया जेल पहुंचेंगे। सुबह दस बजे अदालत की कारवाई शुरू हो जाएगी और दोपहर बाद करीब तीन बजे बाबा की सजा पर फैसला सुनाये जाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने जज की सुरक्षा को लेकर भी तगड़े इंतजाम किए हैं। आईजी ने भी पुष्टि की है कि दोपहर बाद ही बाबा पर फैसला आएगा। इस बीच प्रशासन ने स्वीकार किया कि डेरा मसले पर मरनेवालों की संख्या 38 हो गई है|
रविवार को एडीजीपी व सीआईडी चीफ ने हेलीकॉप्टर से रोहतक पहुंच कर जिला कारागार में बनाई गई अस्थाई अदालत का जायजा लिया। बाद में अधिकारियों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी जांची। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। एडीजीपी ने कहा कि सुरक्षा के तमाम प्रबंध किए गए हैं और सेना को स्टैंड अप किया गया है। जरूरत पड़ने पर एक घंटे के अंदर ही सेना रोहतक पहुंच जाएगी। इसके अलावा पुलिस की अलग-अलग टीमे बाबा के अनुयायियों पर नजर रखे हुए है| अनुयायियों के रोहतक में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और शांति बनाए रखने की अपील की। बताया जा रहा है कि जेल परिसर को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है, जिसकी कमान सीआईएसएफ को सौंपी गई है।
रविवार सुबह एडीजीपी कानून व्यवस्था अकिल मोहम्मद व सीआईडी चीफ अनिल राव हेलीकॉप्टर से रोहतक स्थित सुनारिया जेल पहुंचे और प्रशासन द्वारा बनाई गई अस्थाई सीबीआई अदालत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल व स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की। बाद में अधिकारी काफिले के साथ शहर की सुरक्षा जांचने निकले। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई स्थानों पर नाकेबंदी करने को कहा। एडीजीपी अकिल मोहम्मद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में पूरी तरह से शांति कायम है और रोहतक में अगर कोई उपद्रव करने का प्रयास किया तो सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कोई डेरा अनुयायी दिखाई नहीं देना चाहिए, यह उनके लिए अच्छा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल सेना की कोई आवश्यकता रोहतक में नहीं है और अर्ध सैनिक बल व हरियाणा पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगर जरूरत पड़ी तो सेना के साथ संपर्क किया जाएगा| सेना को स्टैंड अप किया गया है। आईजी नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि जेल के अंदर सीबीआई की विशेष अदालत बनाई गई है और दोपहर बाद ही सजा पर फैसला आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अदालत की कारवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों के अलावा मामले में दोषी ठहराए गए बाबा राम रहीम रहेंगे, इसके अलावा वहां पर किसी को भी रहने की अनुमति नहीं है। आईजी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से बाबा के 100 अनुयायियों को हिरासत में लिया गया है और रेंज के सभी नाम चर्चा घरों को सील किया गया है।

सिरसा में कर्फ्यू की सीमा बढ़ायी, अर्द्धसैनिक बलों ने संभाला मोर्चा:
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में 28 अगस्त को सीबीआई की अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने के मद्देनजर सिरसा में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सिरसा में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू की समय सीमा को 48 घंटे और बढ़ा दिया है। सिरसा में 24 अगस्त की रात्रि से ही कर्फ्यू लगा हुआ है। आज सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गयी थी। यही नहीं डेरा मुखी को सजा सुनाये जाने को देखते हुए सिरसा में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सिरसा में 20 कंपनी अर्द्धसैनिक बल और तैनात कर दिया गया है। सिरसा में पहले ही 15 कंपनी अर्द्धसैनिक बल तथा पुलिस के साथ ही सेना की दो यूनिट तैनात है। सिरसा में डेरा मुखी का मुख्यालय है। नया और पुराना डेरा में डेरा समर्थक जुटे हुए हैं। हालांकि आज लगभग दस हजार के आसपास डेरा समर्थक इन डेरों से निकलकर अपने घरों की तरफ चले गए। लेकिन हजारों की संख्या में डेरा समर्थक इन डेरों में जमे हुए हैं। डेरा समर्थकों की संख्या कितनी है। यह सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है। हरियाणा के गृह मंत्रालय के आदेश के बाद डेरे के ब्रॉड बैंड तथा इंटरनेट को काट दिया गया है। खुफिया तंत्र को मिले इनपुट के अनुसार डेरा समर्थकों के पास लाठियों के साथ ही हथियार है। सेना ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ दोनों डेरों को घेर रखा है। डेरे के अंदर मौजूद समर्थकों को प्रशासन द्वारा लगातार बाहर निकलने की अपील किया जा रहा है। प्रशासन की रणनीति डेरा समर्थकों को बाहर निकालने के अंतिम विकल्प के रूप में सेना द्वारा डेरे के अंदर प्रवेश किया जाए।

हिंसा में मरने वालों की संख्या 38 हुई:
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इंसा को 25 अगस्त को बलात्कार का दोषी ठहराने के बाद भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या 38 पहुंच गयी है। जिसमें पंचकूला में मृतकों की संख्या 32 है और सिरसा में मृतकों की संख्या 6 है।

हरियाणा में सभी शिक्षण संस्थाएं बंद:
हरियाणा के सभी शिक्षण संस्थाएं 28 अगस्त को बंद रहेंगी। सरकार ने यह निर्णय डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इंसा को बलात्कार का दोषी ठहराने के बाद सीबीआई की अदालत सोमवार को सुनाये जाने वाले को देखते हुए लिया है। प्रशासन का यह निर्णय सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है।

इंटरनेट सेवाएं बंद:
हरियाणा में अगले दो दिनों तक और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, एसएमएस सेवाएं और सभी डोंगल सेवाएं बंद रहेंगी। हरियाणा के गृह मंत्रालय ने इंटरनेट की सेवाओं को 29 अगस्त प्रात: 11.30 बजे तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। हरियाणा में 24 अगस्त की रात्रि आठ बजे से ही इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया गया है।