बॉलीवुड-हॉलीवुड में रुड़की की पोशाकों का डंका, कोरोना में चौपट हुआ कारोबार

0
755
कारोबार
कोरोना ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया है। लघु उद्योग को खासा नुकसान हुआ है। इसका असर रुड़की के ऐसे कारोबार पर पड़ा है, जिसका डंका देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बजता है। यह कारोबार बंदी के कगार पर है। यहां की पोशाकों का डंका बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में बोलता है।
रुड़की में टीवी सीरियल, बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों की पोशाकें तैयार करने के कई कारखाने हैं। यहां के पोशाकों की हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक से डिमांड आती है। हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में युद्ध के मैदान में पहने जाने वाली आधुनिकतम पोशाकें रुड़की में तैयार की जाती हैं। लॉक डाउन से लेकर अनलॉक तक इस उद्योग पर खासा असर पड़ा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पोशाकों को बनाने वाले कारीगर अपने घर चले गए। पिछले चार माह से यह उद्योग अब मंदी की कगार पर आ गया है।
इस कारोबार से जुड़े व्यापारी शहनवाज रसूल का कहना है कि इस समय हालात काफी बदतर हैं। यह उद्योग मंदी की कगार पर है। कोरोनाकाल में पहले से तैयार पोशाकों की मांग भी नहीं आ रही है।  यही हालत रही तो इस उद्योग परकभी भी ताला लटक सकता है।