गोविंदघाट से हेमकुण्ड तक जल्द बनेगा रोपवे: पर्यटन मंत्री

0
551
सतपाल महाराज

ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी में आयोजित कैबिनेट बैठक काफी लाभकारी सिद्ध होगी। पर्यटन मंत्री ने गुरूवार को देहरादून मार्ग पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार कुंजापुरी,गोविंद घाट से घागरिया ऋषिकेश से नीलकंठ रोपवे मार्ग का शीघ्र निर्माण करेगी।
उन्होंने कहा कि मुनि की रेती में बनने वाले जानकीपुल का शीघ्र निर्माण किया जाएगा जिस के संदर्भ में मुख्यमंत्री भी काफी गंभीर है उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही उत्तराखंड सरकार के भी अच्छे दिन आ गए हैं, प्रधानमंत्री अमर मुख्यमंत्री दोनों मिलकर राज्य के विकास के लिए काफी कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा की गढ़वाल की जनता काफी समय से ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन का सपना देख रही थी वह भी शीघ्र पूरा होने जा रहा है। जिस पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है जो कि वर्ष 2027 तक पूर्ण कर लिया जाएगा साथ ही उनका कहना था टिहरी में आयोजित कैबिनेट की बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं वह सरकार के लिए मील का पत्थर साबित होगी जो कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें 13 पर्यटन स्थलों को भी चिन्हित किया गया है तथा ऋषिकेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही है जिसमें विश्व स्तर पर योगा को लेकर ऋषिकेश को ही राजधानी भी घोषित किया जा चुका है जिसका लाभ उत्तराखंड राज्य को मिल रहा है।