गोपेश्वर, स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से बुधवार को चमोली जिले में रोटा वाइरस वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अनूप डिमरी ने बच्चों को रोटा वायरस ड्राप पिलाकर टीकाकरण की शुरुआत की।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अनूप डिमरी ने बताया कि, “वर्तमान तक बच्चों को डायरिया से सुरक्षित करने के लिए कोई नियमित टीकाकरण की व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी लेकिन सरकार की ओर डायरिया से हो रही शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये रोटा वायरस टीकाकरण कार्यक्रम शुरु किया गया है।” बताया कि यह ड्राप शिशु को 6वें, 10वें और 14वें सप्ताह की उम्र में दी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से आवश्यक रूप से टीकाकरण का लाभ लेने की अपील की।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ. जीवन सिंह चुफाल, डाॅ. दिनेश चैहान, डाॅ. अमित जैन, डाॅ. हिमांश मिश्रा, डीपीएम दीपक खंडूरी, रजनी, जयंती खत्री, विपिन कुमार, महेश देवराडी आदि मौजूद थे।