छः स्कूलों को लिया गोद सुधरेंगे हालात

0
697
काशीपुर प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के गिरते स्तर पर जहां हाईकोर्ट तल्ख तेवरों में दिख रहा है तो दुसरी ओर अब तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक निर्णय सामने नहीं आये हैं। स्कूलों की बदहाली हो या फिर बच्चों के शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है एेसे में सरकार की सहयोगी बनकर उघोगजगत से जुडे घरानों और रोटरी क्लब ने हाथ बढाते हुए आधा दर्जन स्कूलों को गोद लिया है, जिसमें उनके द्वारा स्कूलों के भवन से लेकर पीने के पानी शौचालय पुस्तके और स्कूल ड्रेस तक की व्यवस्था की जाएगी।
काशीपुर रोटरी क्लब ने ग्रामीण क्षेत्र के छ विघालयों को गोद लेते हुए उन विघालयों में समुचित व्यवस्था का जिम्मा उठाया है, यही नहीं शिक्षकों की कमी को भी दूर करने के लिए समय समय पर बच्चों को पडाने के लिए फैकल्टी की व्यवस्था भी की गयी है। रोटरी के जोनल इन्चार्ज पवन अग्रवाल और डिस्ट्रीक गवरनर विनय कुमार ने बताया कि ये पहल करने के लिए रोटरी पहले से होमवर्क कर चुकि है और जिन विघालयों को गोद लिया है उनमें सुधार के लिए फर्निचर, स्वच्छ पानी, भोजन, और बिजली की व्यवस्थाए की गयी है, जल्द ही गोद लिये गये स्कूलों कू हालत में सुधार आयेगा और वो सरकार से चाहते हैं कि यदि सरकार सहयोग करे तो और भी स्कूलों को गोद लेकर उनकी स्थिति को सुधारने में मदद करेंगे