रोटी बैंक ने गरीबों में बांटी रोटी

0
698

देहरादून, अन्नपूर्णा रोटी बैंक संगठन ने सोमवार को कई क्षेत्रों में रोटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। दो प्रमुख स्थानों हरिद्वार रोड स्थित रिस्पना पुल के समीप और मलिन बस्तियों में रोटी वितरण किया गया।

संगठन से जुड़े डीएवी कॉलेज के छात्र हर्ष चौहान तमाम लोगों को अपने साथ जोड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा रोटी बैंक चैरिटीबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन टीम बनाकर कुछ घरों से रोटी-सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थ एकत्र कर अभावग्रस्त क्षेत्रों में वितरित किया जाता है। उनमें गरीब, अशक्त, विकलांग आदि शामिल हैं।

ट्रस्ट संचालक हर्ष चौहान ने बताया कि उनकी युवा टीम में वैभव चौहान, अभिषेक चौहान, युवराज चौहान, दिनेश, रवि चौहान, विनायक चौहान आदि अब तक जुड़ चुके हैं। उन्होंने अपने मित्रों के साथ रोटी बैंक की स्थापना कर असहायों को रोटी खिलाने का प्रबंध किया है, ताकि खाने के बिना किसी की मौत न हो।