झील के पास सड़क टूटने की वजह से नैनीताल में रुट डायर्वजन

0
857

बीते शनिवार को शाम 5-5ः30 बजे के बीच नैनीताल ग्रांड होटल के पास लोअर मॉल रोड का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर झील में समा जाने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोअर मॉल रोड पूरी तरह से ट्रैफिक के लिए बंद किया गया है।

इस कारण शहर का नया ट्रैफिक प्लान इस तरह से हैः

  • हल्द्वानी और भवाली रास्ते से नैनीताल आने वाली सभी गाड़ियों को रिक्शा स्टैंड तल्लीताल अपर माल रोड से प्रवेश कराते हुए मल्लीताल की ओर ले जाया जायेगा।
  • कालाढूंगी रोड से आने वाले सभी गाड़ियों को मल्लीताल मस्जिद तिराहा से प्रवेश कराते हुए बाया डीएसबी कॉलेज नैनीताल, राजभवन तिराहा, फांसी गधेरा होते हुए तल्लीताल डांट चौराहा में निकाला जाएगा।
    चूँकि इस समय पर्यटकों की आवाजाही कम होने और ट्रैफिक संचालन की स्थिति को ध्यान रखते हुए अपर मॉल रोड पर शाम 6-8 बजे तक ट्रैफिक चालू रहेगा।