आईएमए परेड कार्यक्रम के तहत यातायात व्यवस्था में बदलाव

0
584

देहरादून। आईएमए परेड कार्यक्रम के मद्देनजर क्षेत्र के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह बदलाव ​26 नवम्बर से आठ दिसम्बर तक लागू रहेगा।
यहां किया गया है बदलाव
– परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
– बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।
– प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा।
– विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिगडीवाला की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
– देहरादून से विकासनग रहर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
– देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएम रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर से शिमला बाईपास की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगा।
– समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएसरोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
सभी स्थानों पर अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग समयावधि पर यातायात डायवर्ट किया जायेगा। जिनमें 26 नवम्बर को 14:30 बजे से 18:30 बजे तक डायवर्ट रहेगा। जबकि सभी भारी वाहन सांय 14:20 बजे से 18:35 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
एक दिसम्बर को 06:00 बजे से 11:00 बजे तक डायवर्ट रहेगा। भारी वाहन प्रातः 05:50 बजे से 11:10 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
चार दिसम्बर को सुबह 06:00 बजे से 11:00 बजे तक डायवर्ट रहेगा। भारी वाहन प्रातः 05:50 बजे से 11:10 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
पांच दिसम्बर को 14:30 बजे से 19:30 बजे तक डायवर्ट रहेगा। भारी वाहन सांय 14:20 बजे से 19:35 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
छह दिसम्बर को सुबह 06:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा सायं 17:00 बजे से 19:30 बजे तक डायवर्ट रहेगा। भारी वाहन प्रातः 05:50 बजे से 11:10 बजे तक तथा सांय 16:50 बजे से 19:35 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
सात दिसम्बर को 07:30 बजे से 09:00 बजे तक डायवर्ट रहेगा। भारी वाहन प्रातः 07:20 बजे से 09:15 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
आठ दिसम्बर को 06:00 बजे से 12:00 बजे तक डायवर्ट रहेगा। जबकि भारी वाहन प्रातः 05:50 बजे से 12:30 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।