उत्तराखंड पुलिस मैराथन के चलते शहर के रूट डायवर्ट

0
766

देहरादून। रन अगेंस्ट ड्रग्स, रन फॉर लाइफ की थीम पर आयोजित पुलिस मैराथन दौड को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गाया है। यह दौड़ दो दिसम्बर को आयोजित होगी। इस दौरान शहर के कई रुट डाइवर्ट रहेंगे।

मैराथन में दो दौड़ तय की गई है।

  • 21 किमी की दौड़ का रूट पुलिस लाईन से आराघर टी जंक्शन, आराघर, द्वारिका स्टोर होते हुए सर्वे चौक, यूकेलिप्टस चौक, दिलाराम चौक, ग्रेट वैल्यू, कैनाल रोड, काठ बगंला से वापस पुलिस लाईन है।
  • दस किमी की दौड़ पुलिस लाईन से आराघर टी जंक्शन,आराघर, द्वारिका स्टार,सर्वे चौक, ग्रेट वैल्यू से वापस पुलिस लाईन इसी रूट पर पहुंचेगी। 

– इस के ​लिए एक दिसंबर की रात आठ बजे से सभी प्रकार के भारी वाहन शहर क्षेत्रान्तर्गत प्रवेश नहीं करेगें।
-दो दिसम्बर को सुबह 06.00 बजे से 11.00 बजे तक यातायात को निम्नानुसार डायवर्ट किया जायेगा।
-रिस्पना से घण्टाघर व राजपुर रोड जाने वाला यातायात आई0एस0बी0टी से बल्लूपुर होते हुये जायेगा।
– रिस्पना से मसूरी जाने वाला यातायात रिंग रोड पुलिया न0 6 से सहस्त्रधारा रोड होते हुये जायेगा।
-रिस्पना से रेलवे स्टेशन जाने वाला यातायात – कारगी चौक से मातावाला बाग/आईएसबीटी होते हुये जायेगा।
-मसूरी से हरिद्वार व ऋषिकेश जाने वाला यातायात-साई मन्दिर से सहस्त्रधारा रोड थानो होते हुये जायेगा।
-मसूरी से विकास नगर, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब जाने वाला यातायात-जोहडी गांव कैन्ट बल्लूपुर होते हुये जायेगा।
– यूकेलिप्टस से ग्रेट वैल्यू तक सडक का बायां भाग यातायात व दूसरा भाग मैराथन के लिए खुला रहेगा।
– राजपुर रोड से रिस्पना जाने वाला यातायात घण्टाघर, बल्लूपुर, व आईएसबीटी होते हुये जायेगा।
– प्रिन्स चौक से रिस्पना जाने वाला यातायात रेसकोर्स चौराहा से दामिनी चौराहा से नेगी तिराहा धर्मपुर होते हुये भेजा जायेगा।
-मैराथन मार्ग के मुख्य कटों में रूके हुये यातायात रोक-रोक कर धावकां के अधिक दूरी/न होने पर क्रास कराया जायेगा।
-सहस्त्रधारा/रायपुर से घण्टाघर आने वाले यातायात आईटी पार्क से साई मन्दिर होते हुये भेजा जाएगा।
विक्रम के लिये डायवर्ट
-पांच नम्बर रूट के विक्रमों को मातावाला बाग कट तथा 8 नम्बर विक्रमों को रेलवे गेट से वापस घुमा दिया जायेगा।
-तीन नम्बर रूट के विक्रमों को रिस्पना से नेहरू कॉलोनी तिराह, धर्मपुर चौक से धर्मपुर मण्डी से फब्बारा चौक से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेगें।
-दो नम्बर रूट के विक्रमों को सहस्त्रधारा क्रासिंग से डायवर्ट किया जायेगा।
-राजपुर से आने वाले एक नम्बर विक्रम को आरटीओ तिराहे से वापस किया जायेगा।
सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था
-रिस्पना से कोई भी सिटी बस धर्मपुर की ओर नही भेजी जायेगी, इन्हे आईएसबीटी या जोगीवाला की ओर भेजा जायेगा।
-रायपुर रूट की सिटी बसों को सहस्त्रधारा क्रासिंग से डायवर्ट किया जायेगा।
-आईएसबीटी से आने वाली समस्त सिटी बसों को निरंजनपुर मण्डी होते हुए बल्लूपुर चौक की ओर भेजा जायेगा।
-राजपुर रोड की सिटी बसों को राजपुर सर्वे गेट होते हुए कैन्ट बल्लूपुर चौक की ओर या वापस सांई मन्दिर, आईटीपार्क, सहस्तधारा क्रासिंग होते हुए रिस्पना की ओर भेजा जायेगा। इस दौरान एम्बुलेन्स एवं परीक्षार्थियों आदि आवश्यक सेवा को डायवर्ट वाले स्थानों से पास कराया जायेगा।
सभी मैराथन में प्रतिभाग करने वाले अपने दुपहिया, चौपहिया वाहन को बन्नू स्कूल में पार्क करेगें।