रविदास जयंती शोभायात्रा के लिये यातायात डायवर्ट प्लान

0
819

देहरादून शहर में 3 बजे से 6 बजे तक होने वाले रविदास जयंती जयंती शोभायात्रा के लिए डायवर्ट होगें कुछ रुट।बाहर निकलने से पहले जरुर देखेंः

इन रोडों से होकर जाएगी शोभायात्राः

शिवाजी धर्मशाला – सहारनपुर चौक – धामावाला बाजार – पल्टन बाजार – डिस्पेनसरी रोड – दर्शनलाल चौक – लैन्सडाउन चौक – कनक चौक – सर्वे चौक – करनपुर बाजार – नालापानी रोड चौक – डीएल रोड रविदास मन्दिर तक रहेगा।

  • शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला के अन्दर एकत्र होने पर सडक पर कोई भी व्यक्ति एवं वाहन खडा नहीं रहेगा। यदि रोड पर सहारनपुर चौक से आने वाले यातायात में दबाव रहता है तो शमशान घाट कट से सम्पूर्ण वाहनों को शमशान घाट तिराहा से मातावाला बाग कट पर भेजा जायेगा इस दौरान एकल मार्ग व्वस्था की जायेगी।
  • शोभायात्रा के चलने पर निरजनपुर मण्डी से चौपहिया एवं तिपहिया वाहनों को डायवर्ट कर कमला पैलेस की ओर भेजा जायेगा। इन्द्रेश हास्पिटल जाने वाले वाहन ;एम्बुलेंन्सध्मरीजोद्ध व दुपहिया वाहनो को सामान्य रूप से चलते रहेगें।
  • बल्लीवाला चौक से वनवे की व्यवस्था की जायेगी। बल्लीवाला से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नही आयेगा।
  • शोभायात्रा का पिछला हिस्सा लक्खीबाग कट से पल्टन बाजार धामावाला की ओर निकलने पर निरजनपुर मण्डी व बल्लीवाला से समस्त यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।
  • शोभायात्रा को अगला दर्शनलाल चौक पर पहुचने से तहसील चौक से वाहनों को डायवर्ट कर दून चौक की ओर भेजा जायेगा तथा कोई भी वाहन दर्शनलाल चौक की ओर नहीं आयेगा।
  • बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दर्शनलाल चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा।
  • घण्टाघर से कोई भी वाहन दर्शनलाल चौक की और नही आयेगा व चकराता रोड़ से आने वाले समस्त यातायात को दर्शनलाल चौक की तरफ न भेजकर ओरिण्ट चौक की ओर भेजा जायेगा ।
  • शोभायात्रा का पिछला हिस्सा दर्शनलाल चौक पास करने पर घण्टाघर व बुद्धा चौक से दर्शनलाल चौक की ओऱ यातायात सामान्य कर दिया जायेगा
  • शोभायात्रा का अगला हिस्सा लैन्सडाउन चौक पहुचने से पहले बुद्धा चौक से कोई भी वाहन लैन्सडाउन चौक की ओर नही भेजा जायेगा व सीजेएम तिराहे से आने वाले वाहनों को लैन्सडाउन चौक से पहले लेप्ट टर्न से बुद्धा चौक होते हुऐ भेजा जायेगा।
  • शोभायात्रा का अगला हिस्सा कनक चौक पहुचने से पहले ओरिण्ट चौक से कोई भी वाहन कनक चौक की ओर नही भेजा जायेगा एव पैसफिक की तरफ से आने वाले यातायात को ओरिण्ट चौक की ओर भेजा जायेगा ।
  • शोभायात्रा का अगला हिस्सा रोजगार तिराहे पर पहुचने से पहले सर्वे चौक से कोई भी वाहन रोजगार तिराहे की तरफ नही भेजा जायेगा व यूकेलिप्टस से सम्पूर्ण वाहनों को बेनीबाजार न भेजकर घण्टाघर की ओऱ डायवर्ट किया जायेगा व क्रास रोड़ से आने वाले वाहनों को रोकण्रोक कर चलाया जायेगा ।
  • शोभायात्रा का पिछला हिस्सा सर्वे चौक पास करने पर समस्त स्थानों से यातायात सामान्य कर दिया जायेगा ।

शोभायात्रा के दर्शनलाल चौक पहुचने से पहले विक्रम व सिटी बसों का डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा-

  • 5 व 8 न. विक्रमों को रेवले गेट से वापस भेजा जायेगा।
  • 3 न. विक्रमों को तहसील से दून चौक से एमकेपी से सीएमआई की ओर भेजा जायेगा।
  • 1 न. विक्रमों को ग्रेट वैल्यू से वापस भेजा जायेगा।
  • 2 न. विक्रमों को सहस्त्रधारा क्रांसिग से वापस भेजा जायेगा।
  • कैन्ट व प्रेमनगर से आने वाले समस्त विक्रमों को प्रभात से वापस भेजा जायेगा।
  • आवश्यकतानुसार सिटी बसों को डायवर्ट किया जायेगा।