सेना भर्ती रैली के चलते शहर में होगा रुट डायर्वट

0
593

5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक प्रस्तावित सेना भर्ती रैली वीरपुर से वापसी मार्ग का यातायात प्लान /डायवर्ट :-

  • वीरपुर से रेलवे स्टेशन जाने का मार्ग – बीरपुर – धाधोडा -कैन्ट चौक – बल्लूपुर – बल्लीवाला – सहरनपुर चौक -रेलवे स्टेशन ।
  • वीरपुर से आई0एस0बी0टी0 जाने का मार्ग – बीरपुर – धाधोडा – कैन्ट चौक – बल्लूपुर – बल्लीवाला – जीमएस रोड – कमला पेलेस — शिमला बाई पास चौक – आईएसबीटी ।
  • आटो , विक्रम सिटी बस से अभ्यर्थियों को वापस रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड छोडेंगें ।

उक्त भर्ती रैली से प्रभावित क्षेत्र एवं मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में परिस्थितियों के अनुसार यातायात डायवर्ट भी किया जा सकता हैं । इस सम्बन्ध में सम्बन्धित क्षेत्र के निवासियों एवं मार्गों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचने तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें तथा यथासम्भव चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दोपहिया वाहनों का प्रयोग करे ।
देहरादून की जनता से अनुरोध है कि कृपया व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।