ईद पर्व के चलते शहर के रूट डायवर्ट

0
617

देहरादून,  ईद पर्व के चलते बुधवार को शहर क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। किसी परेशानी का समाना न करना पड़े इसके लिए घर से रूट डायवर्ट प्लान देखकर ही निकले।

  • बिन्दाल ईदगाह के पास रूट डायवर्ट
    •किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैण्ट/कौलागढ होते हुऐ दिलाराम/बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
    •बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैण्ट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
    क्लेमेण्टाउन ईदगाह के पास रूट डायवर्ट
    •सहारनपुर/दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चन्द्रमणी मोड से वाईल्ड लाईफ इन्सीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जायेगा जहाँ से उक्त उक्त यातायात जीएमएस रोड़ शिमला बाई पास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा ।
    •आईएसबीटी से सहारनपुर/दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लैमेण्टाउन होते हुऐ बाया सुभाषनगर से दिल्ली /सहारनपुर की ओर भेजा जायेगा ।
    •सभी प्रकार के भारी वाहन सेट टैक्स/आरटीओ चैक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जायेगे तथा रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन(ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा ।