यातायात डायवर्ट, नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान श्री जगन्नाथ

0
558

देहरादून, नगर भ्रमण पर निकल रही श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा के चलते सोमवार को यातायात डायवर्ट किया गया। घर से शहर में डायवर्ट प्लान देखकर निकले। सुबह 11.00 बजे से 13.30 तक डायवर्ट प्लान लागू रहेगा। रथ यात्रा गाँधी पार्क के सामने से पल्टन बाजार से धामावाला, दर्शनी गेट, गाँधी रोड़ से प्रिन्स चौक होते हुए हरिद्वार रोड़ पर स्थित श्री राधा कृष्णा वैण्डिंग प्वाईट रोड़वेज वर्कशॉप तक रहेगा।

यहा किया गया है बदलाव
– श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा गाँधी पार्क के सामने ओरिण्ट चौक से प्रारम्भ होने से पहले दिलाराम से घण्टाघर आने वाले समस्त यातायात को यूकेलिप्टस से सर्वे चौक की औऱ भेजा जायेगा एंव कनक चौक से आने वाले यातायात को पैसफिक तिराहे की और भेजा जायेगा ।
-ओऱिएण्ट चौक से घण्टाघर तक शोभायात्रा के रहने की दशा में ग्लोब चौक से ओरिएण्ट चौक की तरफ आने वाला यातायात कनक चौक की ओर भेजा जायेगा ,तथा ओरिएण्ट चौक से घण्टाघर की ओर कोई भी यातायात नही आने दिया जायेगा ।
-श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा घण्टाघर पर पहुचने से पहले दर्शनलाल से घण्टाघर की तरफ किसी भी वाहन को नही आने दिया जायेगा एंव समस्त वाहनो को दर्शनलाल से लैन्सडाउन कीवल ओर भेजा जायेगा, तथा चकराता रोड़/बल्लुपूर चौक से आने वाले समस्त यातायात को घण्टाघर से ओरिण्ट चौक की और भेजा जायेगा ।
– श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा पल्टन बाजार में पूर्ण रुप से प्रवेश कर लेगी तब सभी यातायात पूर्णतःसामान्य कर दिया जायेगा ।
– श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा दर्शनी गेट से प्रिन्स चौक की और पहुचने से पहले कण्ट्रोल के निर्देशानुसार समस्त यातायात को निरजंनपुर मण्डी से कमला पैलेस की ओर भेजा जायेगा तथा बल्लीवाला चौक से समस्त यातायात को कमला पैलेस की ओर भेजा जायेगा ,एंव 5 नम्बर बिक्रम को मातावाला बाग से वापस किया जायेगा ,एवं 08 नम्बर बिक्रम को रेलवे गेट से वापस कर दिया जायेगा ।
– श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा प्रिन्स चौक पर पहुचने की दशा में दर्शनलाल चौक से प्रिन्स चौक की और आने वाले यातायात को तहसील चौक से एंमकेपी चौक की ओर भेजा जायेगा एंव आराघर से प्रिन्स चौक की तरफ आने वाले यातायात को सीएमआई तिराहे से एमकेपी चौक की तरफ तथा रेसकोर्स से समस्त वाहनों को क्रॉस रोड़ की ओऱ भेजा जायेगा ।कोई भी वाहन प्रिन्स चौक की ओर नही आने दिया जायेगा ।
-रथ यात्रा का प्रिन्स चौक से क्रॉस करने के पश्चात सहारनपुर रोड़/गाँधी रोड़ वाला समस्त यातायात सामान्य कर दिया जायेगा एंव प्रिन्स चौक से हरिद्वार रोड़ की तरफ शोभायात्रा के पीछे किसी भी तरह का यातायात नही आने दिया जायेगा ।
– श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा कृष्णा वेंडिग प्वांईट के अन्दर पूर्णतया प्रवेश करने के पश्चात रथ यात्रा में शामिल समस्त वाहनों को सड़क से जल्द से जल्द हटवा दिया जायेगा ।एंव शहर के समस्त डाय़वर्ट वाले स्थलों से सामान्य कर दिया जायेगा।
पुलिस ने चौपहिया वाहन चालकों से असुविधा से बचने के लिए दोपहिया वाहनों का प्रयोग करने की अपील की है।