परेड ग्राउंड में कार्यक्रम के लिए डायवर्ट होंगे कुछ रुट

0
847

18 मार्च को वीवीआईपी परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम के लिये देहरादून शहर की आन्तरिक यातायात व्यवस्था हेतु डायवर्ट एवं मार्ग व्यवस्था।18 मार्च को शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

  • वीवीआईपी के जीटीसी हैलीपैड पर पहुंचने से 10 मिनट पूर्व जीटीसी हैलीपैड की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को रोक दिया जायेगा।
  • दिलाराम चैक से कालीदास रोड की ओर कोई वाहन नही जाने दिया जायेगा। सभी वाहनों को राजपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।
  • कालीदास मार्ग में आने जाने वाले वाहनों को कालीदास तिराहे के अन्दर या सालावाला कट से अन्दर डायवर्ट किया जायेगा।
  • हाथीबडकला की ओर से आने वाले वाहनों को सर्वे गेट की ओर से राजपुर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा
  • अनारवाला की ओर से आने वाले वाहनों को कैन्ट होते हुए बल्लूपुर चैक की ओर भेजा जायेगा।
  • राजपुर रोड से आने वाले समस्त यातायात को ग्रेट वैल्यू की ओर तथा ग्रेट वैल्यू से आने वाले वाहनों को वापस किया जायेगा।
  • मधुबन कट से दिलाराम चैक की ओर आने वाले वाहनों को डीएल रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। कोई भी वाहन डीएल कट से राजपुर रोड पर नही आयेगा।
  • मिडो प्लाजा कट से कोई भी वाहन राजपुर रोड पर नही आयेगा।
  • बल्लूपुर से घण्टाघर की ओर आने वाले यातायात को बिन्दाल से वापस या घण्टाघर से दर्शनलाल चैक होते हुए प्रिन्स चैक/आराघर चैक की ओर भेजा जायेगा। घण्टाघर से कोई भी वाहन राजपुर रोड की ओर नही जायेगा।
  • घण्टाघर से यूकेलिप्टस चैक के बीच वाले यातायात को नेशविला रोड अथवा यूटर्न कर वापस किया जायेगा।
  • इस दौरान आराघर से कोई भी वाहन ई0सी रोड की ओर नही जायेगा, आराघर से वाहनों को सीएमआई की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • ई0सी0 रोड को जीरो जोन कर दिया जायेगा।
  • रायपुर से आने वाले समस्त वाहनों को सहस्त्रधारा क्रासिंग से आई0टी पार्क की ओर भेजा जायेगा। आई0टी0पार्क से आने वाले वाहनों को रायपुर रोड, लाडपुर की ओर भेजा जायेगा।
  • कर्जन रोड से कोई भी वाहन सर्वे चैक की ओर नही जायेगा।
  • रूडकी, सहारनपुर रोड, आई0एस0बी0टी से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को कारगी चैक से हरिद्वार बाईपास रोड से रिस्पना से जोगीवाला से पुलिया न0 6 से रायपुर होते हुए भेजा जायेगा। या बल्लूपुर जोहडी गांव, कुठाल गेट से मसूरी भेजा जायेगा। इसी प्रकार से मसूरी से आने वाले वाहनों को भी इसी रूट से भेजा जायेगा।
  • दर्शनलाल चैक से कोई भी वाहन लैन्सडाउन चैक की ओर नही जायेगा।
  • बुद्धा चैक से कोई भी वाहन लैन्सडाउन चैक तथा क्रास रोड की ओर नही जायेगा।
  • डीएवी कट/लार्ड वेंकटेश कट से कोई भी वाहन ई0सी रोड पर नही आयेगा। इस दौरान यदि ई0सी रोड पर यदि कोई वाहन रहते हैं तो उन्हे नजदीकी कटो/मार्गो के द्वारा हटा दिया जायेगा।
  • हरिद्वार से मसूरी जाने वाले वाहनों को जोगीवाला, लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रासिंग आई0टी0पार्क, कुठाल गेट होते हुए मसूरी भेजा जायेगा। मसूरी से वापस आने वाले वाहनों को भी इसी रूट से भेजा जायेगा।