संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे उत्तराखण्ड

0
753

देहरादून,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक  मोहन भागवत आज दोपहर दो बजे उत्तराखण्ड के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे। इस दौरान वे पंतजली सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेकर राम मंदिर सहित अन्य मसलों पर संतों के साथ राय मशविरा करेंगे।

संघ प्रमुख शुक्रवार दोपहर दो बजे हवाई मार्ग से सीधे देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेगे। एयरपोर्ट से वे दो बजकर 15 मिनट पर सीधे हरिद्वार पंतजली फेज—2 के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां ढाई बजे से पौने चार बजे तक विश्राम करेंगे। फिर चाय के पश्चात मोहन भागवत पंतजली फूड पार्क के लिए​ प्रस्थान कर वहां भ्रमण करेंगे। जहां सायं 6 बजे से रात्रि आठ बजे यानी भोजन तक वहां मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे सामाजिक, धार्मिक सहित विभिन्न तबके के लोगों से मुलाकात करेंगे।

वहीं 24 नवम्बर को मोहन भागवत जी सुबह से योग ग्राम, गोशाला भ्रमण, पौधरोपण सहित अन्य विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में शामिल होकर सांय पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रवाना जाएंगे। इस मौके पर संघ से लेकर राजनीतिक दलों का जमावड़ा रहेगा। संघ प्रमुख के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन खास चौक्क्ना है।