रुचिका कंडारी गढवाली हिंदी फ्यूजन गाने में दिखायेंगी जलवा

0
2346

ऋषिकेश,  गढ़रत्न नरेंद सिंह नेगी के होली गीत की जबरदस्त सफलता के बाद बाद डब्शमैश क्वीन रुचिका कंडारी अब गढ़वाली हिंदी फ्यूज़न सांग में अपनी कला का जलवा दिखायेगी।

सोशल मीडिया के फलक पर सितारा बनकर उभरी रूचिका कंडारी ने एक खास मुलाकात में बताया कि जल्द ही उनका गढवाली हिंदी फ्यूजन गीत लोगों के सामने आयेगा। बताया कि गीत के मधुर बोल निश्चित ही तमाम श्रोताओं को बेहद पंसद आयेंगे, निश्चित ही यह इस वर्ष का एक बड़ा हिट नम्बर साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि बेहद कम समय मे अपनी सूरमयी गायकी और लाजवाब अभिनय की बदौलत उन्होंने सोशल मीडिया में धूम मचा रखी है। उनका शुमार अपने प्रशंसकों मे डब्शमैश क्वीन के तौर पर जहां होना शुरू हो गया है | वहीं अन्य युवा भी उनसे प्रेरणा लेकर डब्शमैश विडियोज के जरिए आगे आना शुरू हो गये हैं।

एक खास मुलाकात में रुचिका कंडारी ने बताया कि उनका गढ़वाली हिंदी फ्यूज़न गीत “ह्युंद का दिना” बहुत जल्द लोगों के बीच धूम मचाने आ रहा है , जिसके मूल स्वर लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और गायिका अनुराधा दवारा दिए गए थे | साथ ही हिंदी भाग के स्वर गीत मे नायक की भूमिका निभा रहे सोमेश गौर द्वारा दिए गए है। रुचिका के अनुसार इस गीत का नाट्य रूपांतरण भी किया गया है, जिसमें साथी कलाकार सोमेश गौर एक हिंदुस्तानी फौजी की भूमिका में हैं और वह फौजी की प्रेमिका की भूमिका में है।

बताते चलें कि रुचिका की बेहतरीन अदाकारी और सुरमयी आवाज का इन दिनों हर कोई कायल हो रखा है। रुचिका की तमाम डब्शमैश वीडियोज की अदाकारी से प्रेरित होकर अन्य लोग भी अपनी प्रतिभा को डब्शमैश वीडियो के माध्यम से सामने ला रहे हैं