पाकिस्तानी देशभक्ति गीत शेयर करने पर मसूरी में बीजेपी का हंगामा

0
735

मसूरी में एक व्यापारी के पाकिस्तान की पोस्ट शेयर करने पर हंगामा हो गया। बीजेपी नेता इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत करने पहुंच गई। मसूरी के कुलड़ी में एक व्यापारी, मंसूर अहमद जोकि 59 साल के है का कहना है कि ‘मेरा अकाउंट हैक हो गया था और उसके बाद पाकिस्तानी पोस्ट शेयर हो गया।’

ये पाकिस्तान का एक देशभक्ति गीत है जिसे एक बच्चे ने सार्वजनिक कार्यक्रम में गाया है और इसमें दर्शकों में सैन्य अधिकारियों को बैठा देखा जा सकता है।

इसकी ख़बर मिलते ही स्थानीय व्यापारी और बीजेपी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने इस मामले में व्यापारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की।

बीजेपी की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,एसआई,राजीव रौथान,मसूरी ने कहा कि,”ऐसा बताया गया है कि एफबी आईडी हैक हो गई है ,इसकी जांच साइबर सेल से करवाई जाएगी”।