चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू

0
1073
Rudranath Shrine opening on 19th may
Rudranath File Photo
गोपेश्वर। पंच केदारों में से एक चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया गोपीनाथ मंदिर में शुरू हो गई है। बुधवार को गोपीनाथ मंदिर में प्रातःकालीन पूजा अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ की विहग्र मूर्ति को गर्भ गृह से परिसर में लाया गया। यहां आगामी दो दिनों तक भगवान रुद्रनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी। रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 19 मई को ग्रीष्मकाल के लिये खोले जाएंगे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट ने बताया कि विहग्र डोली 17 मई को गोपीनाथ से प्रस्थान कर 18 मई को देर शाम रुद्रनाथ मंदिर पहुंचेगी। जहां 19 मई को वैदिक परंपराओं के अनुसार ब्रहममूहर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोल दिये जाएंगे। इस मौके पर मुख्य पुजारी हरीश भट्ट, मयंक तिवारी, जनार्दन प्रसाद तिवारी, सुनील तिवारी, ऊषा भट्ट, रामेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।