चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुले

0
557
रुद्रनाथ

उच्च हिमालयी क्षेत्र स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में विधि विधान, वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक रीति रिवाजों के साथ छह माह के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गये हैं। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान रुद्रनाथ के जयकारे लगाये।

रुद्रनाथ के मुख्य पुजारी जनार्दन प्रसाद तिवारी ने विधि विधान से श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कपाट खोलने की प्रक्रिया सम्पन्न की। अगले छह माह तक भगवान रुद्रनाथ यहीं विराजमान रहेंगे।

गौरतलब है कि शीतकाल में भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर में विराजमान होती है। 18 मई को उत्सव डोली उच्च हिमालय कैलाश के लिए रवाना हुई थी जो 19 मई को रुद्रनाथ पहुंच गई थी। शनिवार को विधि विधान के साथ रुद्रनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गये हैं।